ना जाने ये कैसा डर है ना जीने देता है, ना मरने दे रहा है ये वक्त भी मेरे खिलाफ हो गया है। मुझेसे हर एक नाता तोड़ रहा है फिर भी मैं हार नहीं मानूंगा अपने कदमों को आगे बढ़ाता रहूंगा जब तक मेरी सांसो में जान है मैं अपनी ख्वाहिशों के लिए लड़ता रहूंगा…

ना जाने ये कैसा डर है ना जीने देता है, ना मरने दे रहा है ये वक्त भी मेरे खिलाफ हो गया है। मुझेसे हर एक नाता तोड़ रहा है फिर भी मैं हार नहीं मानूंगा अपने कदमों को आगे बढ़ाता रहूंगा जब तक मेरी सांसो में जान है मैं अपनी ख्वाहिशों के लिए लड़ता रहूंगा…

काश, जिंदगी सचमुच किताब होती पढ़ सकता मैं कि आगे क्या होगा? क्या पाऊँगा मैं और क्या दिल खोयेगा? कब थोड़ी खुशी मिलेगी, कब दिल रोयेगा? काश जिदेंगी सचमुच किताब होती, फाड़ सकता मैं उन लम्हों को जिन्होने मुझे रुलाया है.. जोड़ता कुछ पन्ने जिनकी यादों ने मुझे हँसाया है… हिसाब तो लगा पाता कितना खोया और कितना पाया है? काश जिदेंगी सचमुच किताब होती, वक्त से आँखें चुराकर पीछे चला जाता.. टूटे सपनों को फिर से अरमानों से सजाता कुछ पल के लिये मैं भी मुस्कुराता, काश, जिदगी सचमुच किताब होती ।

Don’t worry about hard times, because some of the most beautiful things we have in life come from changes or mistakes…

दिल करता है तुझे देखते रहूं, दिल करता है तू कहे मैं सुनती रहूँ,
दिल करता है तेरे क़दमों के चाप पर अपने कदम राखु,
दिल करता है तेरा हाथ पकड़ के पूरी दुनिया घुमु,
दिल करता है तेरे साथ पूरा जीवन बिता दू, बस दिल करता है तुझे हमेशा के लिए अपना बना लू ।

पूछा जो मैंने एक दिन खुदा से, अंदर मेरे ये कैसा शोर है, हंसा मुझ पर फिर बोला, चाहतें तेरी कुछ और थी, पर तेरा रास्ता कुछ और है, रूह को संभालना था तुझे, पर सूरत सँवारने पर तेरा जोर है, खुला आसमान, चांद, तारे चाहत है तेरी, पर बन्द दीवारों को सजाने पर तेरा जोर है, सपने देखता है खुली फिजाओं के, पर बड़े शहरों में बसने की कोशिश पुरजोर है…😊

सीखता गया मैं अपनी हर ठोकर से
ना रुका कभी ना झुका कही
यह एक नई शुरुआत है
ना कभी ठहरा कही
बस आगे बढ़ते रहे हम
यह एक नई शुरुआत है…

थोड़े देर से करना मगर शादी एक अच्छे इंसान से करना, याद रखना थोड़े वक्त बाद प्यार कितना भी ज्यादा हो खत्म हो सकता है, लेकिन understanding अगर थोड़ी भी है, तो तुम सुकून से जिंदगी गुजार सकते हो, कोशिश करना जिससे तुम प्यार करते हो उससे शादी करने के बजाय अगर कोई तुमसे प्यार करता है
तो उसके साथ शादी ये ज्यादा बेहतर है!

कभी कभी हम ही गलत इंसान से प्यार कर बैठते है, फिर उसकी हरकते आपको बताने लगती है की प्यार तो बुरी चीज है हम दिन रात रोने लगते है, और दुनिया को बताते है की
प्यार मत करना..
देखो! प्यार बहुत खूबसूरत एहसास है कोशिश करना अच्छी सूरत से नही एक दिल से हो, फिर आपको समझ आएगा की जिंदगी में बस प्यार हो तो बाकी चीजे कम भी हो तो खास दिक्कत नहीं होती, लेकिन गलत इंसान से प्यार वहा आप समझोगे हर चीज होने के बावजूद आपका दम घुट रहा है, आप प्यार करके भी खुश नहीं रहोगे, फिर भी एक उम्मीद लगाए रहोगे की शायद एक दिन सब ठीक हो जाए…. प्यार कभी गलत नही होता, हम ही गलत इंसान से प्यार कर लेते है, आजमा लेना…

दुःखी आहे, पण कोणावर नाराज नाही. चीड चीड होतेय, पण राग कोणावर नाही. जिंकायचं आहे सगळं, पण कोणासाठी ते माहीत नाही जगू वाटत स्वतासाठी, पण जीव तुटतो दुसऱ्यासाठी. आयुष्य खुप सोपं आहे, पण जगता येत नाही. लहान व्हायचं आहे, पण गेलेली वेळ परत येत नाही. नेहमी सुखी राहावं वाटत, पण सुख कशात आहे हे मात्र कळलं नाही.
